आवश्यक सूचना एंव चेतावनी मानव कौशल विकास एसोसिएशन द्वारा सभी युवक/युवतियों को सूचित किया जाता है कि संस्था का सदस्यता/अनुदान राशि मात्र 460/- रू है। यदि कोई भी व्यक्ति इससे अधिक राशि लेता है या देता है तो उसका उत्तरदायी वह स्वयं होगा संस्था की इसमें कोई जबावदेयी नहीं होगी। सधन्यवाद
आवश्यक सूचना सिलाई एंव ब्यूटिशियन परियोजना के अन्तर्गत तथा प्रशिक्षण के उपरान्त अन्य प्रशिक्षण जैसे- आचार, पापड़, धूपबत्ती, मोमबत्ती, LED बल्ब, सौर उपकरण, चूड़ी-कंगन, सजावटी सामग्री के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु संस्था में 460 रू0 (अनुदान राशि) का रजिस्ट्रेशन कर 1 वर्ष की सदस्यता ग्रहण करना अनिवार्य है।