Project Detail

भारत में सौर विद्युत उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, इससे न केवल संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन की कार्यसूची के प्रति देश का पर्यावरणीय दायित्व पूरा होगा बल्कि इस क्षेत्र में रोजगार की उपलब्धता बढ़ाने में भी योगदान मिलेगा। जलवायु परिवर्तन से निवटने के लिए अपनी कार्ययोजना में संयुक्त राष्ट्र को प्रस्तुत इच्छित राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (आई.ए.डी.सी) में भारत ने अपने नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य को 175 गीगावाॅट के ऊंचे स्तर पर करने का वायदा किया है जिसमें वर्ष 2022 तक सौर ऊर्जा बढ़ाकर 100 गीगावाॅट हो जाने की उम्मीद है इसमें से 40 गीगावाॅट रूफटाॅप सौर ऊर्जा के लिए निर्धारित है। मानव कौशन विकास एसोसिऐशन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गरीब किसानों को सिंचाई उपकरणों से सम्बन्धित तथा प्रत्येक घर रौशन करने का लक्ष्य रखने के उद्देश्य से उचित दर पर सोलर पैनल तथा सौर ऊर्जा जागरूकता अभियान का आयोजन सम्पूर्ण भारत में कर रही है।

Contact Us

Corporate / Head Office:
Kushumkhera near Central Hospital, Haldwani Uttarakhand 263139. Registered Office:
B-69, Deen Dayal Puram, Bareilly, Uttar Pradesh, India, 243001

  • 05946-260700, +91 9411334169 , 9411728896 ,
  • Info@mkvassociation.org.in
  • www.mkvassociation.org.in

Location Map