Welcome To MANAV KAUSHAL
VIKAS ASSOCIATION

To Provide , guide , educated and to create education programmes, health awareness programs agriculture awareness environment awerness transport and traffic employement awareness and to make develop build promote Health Care Center for the underpriviliged public

Read More Registration Member Login
आवश्यक सूचना

प्रशिक्षण सदस्यता बैच [TMB] के माध्यम से ग्रामीण रोजगार/स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मशीनीकरण तथा विभिन्न प्रकार के लघु औद्योगिक प्रशिक्षण प्रोग्राम हेतु प्रत्येक व्यक्ति 1 वर्ष के लिए सदस्यता /अनुदान राशि रू0 100 देना अनिवार्य है। इससे अधिक कोई भी व्यक्ति लेता या देता है तो वह उसका स्वयं का उत्तरदायित्व होगा। इसमें संस्था की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।

चेतावनी

जनपद प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में नियुक्त समस्त पदाधिकारियों को गंभीर रूप से संस्था मुख्यालय द्वारा सूचित किया जाता है कि इस जिले में जिला प्रभारी एवं इनके द्वारा नियुक्त कुछ सुपरवाइजर मानव कौशल विकास एसोसिएशन का कार्य न करके किसी अन्य संस्था का कार्य कर रहे हैं। यदि उनके साथ कोई भी धोखाधड़ी या फ्रॉड होता है तो इसके पूर्ण जिम्मेदार वे स्वयं होंगे। इसमें संस्था मानव कौशल विकास एसोसिएशन की कोई भी जवाबदेही नहीं होगी। कोई भी पदाधिकारी किसी भी अन्य संस्था का कार्य करने के लिए स्वतंत्र है। मगर उसे सर्वप्रथम मानव कौशल विकास एसोसिएशन को अपना आई.डी. कार्ड तथा अपने पद से त्यागपत्र प्रदान करना अनिवार्य होगा। यदि संस्था के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कोई भी पदाधिकारी पाया जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आवश्यक सूचना एंव चेतावनी

मानव कौशल विकास एसोसिएशन द्वारा सभी युवक/युवतियों को सूचित किया जाता है कि संस्था का सदस्यता/अनुदान राशि मात्र 500/- रू है। यदि कोई भी व्यक्ति इससे अधिक राशि लेता है या देता है तो उसका उत्तरदायी वह स्वयं होगा संस्था की इसमें कोई जबावदेयी नहीं होगी। सधन्यवाद

आवश्यक सूचना

सिलाई एंव ब्यूटिशियन परियोजना के अन्तर्गत तथा प्रशिक्षण के उपरान्त अन्य प्रशिक्षण जैसे- आचार, पापड़, धूपबत्ती, मोमबत्ती, LED बल्ब, सौर उपकरण, चूड़ी-कंगन, सजावटी सामग्री के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु संस्था में 500 रू0 (अनुदान राशि) का रजिस्ट्रेशन कर 1 वर्ष की सदस्यता ग्रहण करना अनिवार्य है।

Ongoing Projects (all)

Upcoming Projects (all)

Our Teams (all)

Click On Contact Us For Any Information or Query .......!